गन्नौर: शहर के पटेल नगर कॉलोनी में फांसी लगा कर एक युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मृतक 21 वर्षीय सन्नी गन्नौर के पटेल नगर कालोनी का ही रहने वाला था. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया.
इस बारे में गन्नौर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि सन्नी अपने परिजनों से दिल्ली जाने की जिद कर रहा था, लेकिन उसके परिजन कोरोना के चलते उसे दिल्ली जाने से मना कर दिया. जिससे वह आहत हो गया और गुरुवार की सुबह सन्नी ने अपने में कमरे में खुद को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.