हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर: SDM ने बड़ी स्थित ईएसआई का औचक निरीक्षण किया, कर्मचारी गैर-हाजिर मिले - गन्नौर बड़ी ईएसआई निरीक्षण

गन्नौर एसडीएम सुरेंद्रपाल ने बड़ी स्थित ईएसआई डिस्पेंसरी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकांश स्टाफ ड्यूटी से गैर-हाजिर पाया गया. जिसके बाद एसडीएम ने कार्रवाई के लिए ईएसआई निदेशक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की.

Gannaur SDM Surendra Pal inspection of badi ESI dispensary
बड़ी स्थित ईएसआई का औचक निरीक्षण, कर्मचारी मिले गैर-हाजिर

By

Published : Oct 11, 2020, 3:32 PM IST

सोनीपत:एसडीएम सुरेंद्रपाल ने बड़ी स्थित ईएसआई डिस्पेंसरी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान चिकित्सक समेत अधिकांश स्टाफ ड्यूटी से गैर-हाजिर पाया गया. जिसके बाद एसडीएम ने कार्रवाई के लिए ईएसआई निदेशक को पत्र लिखा. ईएसआई डिस्पेंसरी बड़ी दो शिफ्ट में संचालित की जा रही है. एसडीएम सुरेंद्रपाल ने शाम की शिफ्ट के दौरान डिस्पेंसरी में छापामारी की थी.

एसडीएम ने कहा कि पिछले कुछ समय से ईएसआई डिस्पेंसरी को लेकर लोगों की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद वास्तविकता जानने के लिए औचक निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि शाम की शिफ्ट में सिर्फ दो कर्मचारी ही मौके पर मौजूद मिले और शेष कर्मचारी गैर-हाजिर पाए गए. जबकि उनमें से कुछ कर्मचारियों की हाजिरी लगी हुई थी.

उन्होंने बताया कि कुछ कर्मचारी हाजिरी लगाने के बाद ड्यूटी से अनुपस्थित हो जाते हैं. एसडीएम सुरेंद्रपाल ने कहा कि ईएसआई डिस्पेंसरी का पूर्ण लाभ लोगों को मिलना चाहिए. इसलिए गैर हाजिर मिले स्टाफ के खिलाप संबंधित निदेशक को सूचना दी गई है.

ये भी पढ़ें:जब जमी हुई झील पर सैनिकों ने शीतकालीन युद्ध का लिया प्रशिक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details