सोनीपत:एसडीएम सुरेंद्रपाल ने बड़ी स्थित ईएसआई डिस्पेंसरी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान चिकित्सक समेत अधिकांश स्टाफ ड्यूटी से गैर-हाजिर पाया गया. जिसके बाद एसडीएम ने कार्रवाई के लिए ईएसआई निदेशक को पत्र लिखा. ईएसआई डिस्पेंसरी बड़ी दो शिफ्ट में संचालित की जा रही है. एसडीएम सुरेंद्रपाल ने शाम की शिफ्ट के दौरान डिस्पेंसरी में छापामारी की थी.
एसडीएम ने कहा कि पिछले कुछ समय से ईएसआई डिस्पेंसरी को लेकर लोगों की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद वास्तविकता जानने के लिए औचक निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि शाम की शिफ्ट में सिर्फ दो कर्मचारी ही मौके पर मौजूद मिले और शेष कर्मचारी गैर-हाजिर पाए गए. जबकि उनमें से कुछ कर्मचारियों की हाजिरी लगी हुई थी.