सोनीपत: कोरोना वायरस संकट को देखते हुए एसडीएम डॉ. संजय कुमार ने गुरुवार को बड़ी औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव के संबंध में जारी किए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित की. इस दौरान एसडीएम ने फैक्ट्री नंबर 318 में औद्योगिक एसोसिएशन और फैक्ट्री संचालकों के साथ बैठक की.
कोरोना के चलते न मिलाएं हाथ
बैठक के दौरान एसडीएम ने निर्देश दिए कि उद्योगपति अपनी-अपनी औद्योगिक इकाई को साफ रखें. प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजेशन की पूर्ण व्यवस्था रहे. बैठकों पर पूरी तरह से रोक लगा दें. यदि जरूरी हो तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करें. संस्थान में यदि किसी भी कर्मचारी को खांसी, जुकाम, तेज बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो तत्काल उसके इलाज की व्यवस्था करे.
कोरोना के चलते फैक्ट्री संचालकों के साथ एसडीएम ने की बैठक यदि संभव हो तो उन्हें घर से ही कार्य करने की अनुमति दे दी जाए. औद्योगिक प्रतिष्ठान में कार्य कर रहे कर्मचारी हाथ ना मिलाएं और आपस में अभिवादन करें. इकाइयों के बाथरूम में साबुन, हैंड वॉश, सैनिटाइजर रखवाना सुनिश्चित करें. इकाई में बार-बार छुई जाने वाली सतह जैसे दरवाजा, खिड़की आदि जगहों पर जहां संक्रमण का खतरा हो सकता है. उसकी नियमित सफाई कराएं.
ये भी पढ़िए :फरीदाबाद: CORONA के चलते होटल इंडस्ट्री का हुआ बुरा हाल
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने साबुन से हाथ धोने और सैनिटाइज करने के सही तरीके के बारे में भी जानकारी दी. इस मौके पर एचएसआईआईडीसी औद्योगिक एसोसिएशन बड़ी के प्रधान शमशेर शर्मा, संरक्षक श्रवण झांब, रामधन मलिक, हरप्रीत सिंह, सुमित अत्री, सुमितराज सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.