हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर प्रीमियर लीग की शुरूआत आज से, 16 टीमें लेंगी हिस्सा - गन्नौर प्रीमियम लीग

सोनीपत में आज से गन्नौर प्रीमियर लीग शुरूआत होगी. इस लीग में अलग-अलग राज्यों की 16 टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें रणजी, आईपीएल व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल होंगे.

gannaur premiere league 2020 started in haryana
gannaur premiere league 2020 started in haryana

By

Published : Nov 17, 2020, 9:15 AM IST

सोनीपत: शेखपुरा स्थित युनिक क्रिकेट स्टेडियम में 17 नवंबर से गन्नौर प्रीमियर लीग की शुरूआत होगी. लीग में अलग-अलग राज्यों की 16 टीमें भाग लेगी, जिसमें रणजी, आईपीएल व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल होंगे. प्रतियोगिता आयोजक कमेटी के सदस्य सोनू गोयल व राहुल दहिया ने बताया कि ये क्रिकेट लीग प्रदेश की सबसे बड़ी लीग होगी. इसमें विजेता टीम को 5 लाख रुपये व उप-विजेता टीम को 3 लाख रुपये व ट्रॉफी भेंट की जाएगी. इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 50-50 हजार रुपये इनाम व ट्राफी दी जाएगी.

लीग का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा करेंगे. प्रतियोगिता में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा व पूर्व मंत्री करण दलाल भी विशिष्टातिथि के रूप में शिरकत करेंगे. लीग के दौरान कुल 15 मैच खेले जाएंगे. लीग में पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ की टीमें हिस्सा लेंगी.

गन्नौर प्रीमियर लीग की शुरूआत आज से, 16 टीमें लेंगी हिस्सा

लीग में प्रतिदिन दो-दो मैच खेले जाएंगे. लीग टी-20 नॉकआउट होगी. सोनू गोयल ने बताया कि मैन ऑफ द लीग को 21 हजार, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट क्षेत्ररक्षक और बेस्ट बल्लेबाज को 11-11 हजार रुपये व मैन ऑफ द मैच को 2100 रुपये की नगद राशि के साथ ट्राफी भी दी जायेगी.

दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन से होंगे अंपायर व स्कॉरर

गन्नौर प्रीमियर लीग में दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अंपायर मैच के लिए अंपायरिंग करने पहुंचेंगे. साथ ही स्कॉरर भी दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन से होंगे, ताकि मैच के दौरान निष्पक्षता के साथ फैसले हो सकें. इसके अलावा थर्ड अंपायर की भी व्यवस्था होगी. इसके लिए ग्राउंड के चारों ओर हाई क्वालिटी कैमरे लगवाए जा रहे हैं. खिलाड़ियों को आईपीएल की तर्ज में ड्रेस भी आयोजकों द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-8 महीने बाद दोबारा खुले हरियाणा के कॉलेज, फतेहाबाद में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू

ABOUT THE AUTHOR

...view details