सोनीपतःगन्नौर पुलिस ने यमुना के साथ लगते बेगा घाट से रेत का अवैध खनन करने पर 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए है. गुप्त रूप से मिली सूचना पर पुलिस ने बेगा घाट पर दबिश दी थी, जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर लिया. पुलिस ने इस संबंध में खनन विभाग को सूचना दे दी है. हालांकि अभी तक पुलिस ने किसी प्रकार का कोई केस दर्ज नहीं किया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि बेगा घाट पर रेत का अवैध खनन किया जा रहा है. जिसके बाद थाना प्रभारी राजेश कुमार ने पुलिस टीम को दबिश के लिए बेगा घाट के लिए रवाना किया. पुलिस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची. पुलिस टीम को आता देख अवैध खनन करने वाले अपने वाहनों को मौके पर छोड़ कर फरार हो गए. इस पर पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया और मामले की सूचना खनन विभाग को दी.
खनन विभाग करेगा कार्रवाई