हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: बच्चों की कहासुनी से दो परिवारों में हिंसा, एक शख्स गंभीर रुप से घायल - sonipat news

गन्नौर में कहासुनी और फिर पिटाई करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ये लड़ाई एक बच्चों से शुरू हुई थी, जिसके बाद ये लड़ाई दो परिवारों के बीच बदल गई थी.

gannaur Police has arrested an accused in beating case
gannaur Police has arrested an accused in beating case

By

Published : Oct 18, 2020, 12:15 PM IST

सोनीपत: गन्नौर के पांची जाटान गांव में बच्चों को लेकर परिवार के सदस्यों का झगड़ा हो गया, जिसके चलते एक व्यक्ति ने लाठी से हमला कर दूसरे व्यक्ति को घायल कर दिया. घायल व्यक्ति ने मामले की शिकायत थाना गन्नौर पुलिस को दी. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना गन्नौर पुलिस के जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल सतीश ने बताया कि गांव पांची जाटान निवासी सुनील ने शिकायत दी थी कि 27 सितंबर को उसके परिवार के विक्की के साथ उसकी बच्चे को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिस बात की रंजिश रखते हुए विक्की ने उसे गली मे अकेला पा कर डंडों से पीटना शुरू कर दिया था.

जब उसकी पत्नी उसे छुड़वाने के लिए आई तो विक्की उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया. इसके बाद उसके भाई ने ईलाज के लिए उसे गन्नौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया था.

ये भी पढ़ें- हिसार: कोरोना के मद्देनजर SDM ने की मैरिज पैलेस और बैंक्वेट हॉल संचालकों के साध बैठक

इसके बाद परिवार के कहने पर उनकी विक्की के परिवार के साथ समझौते की बातचीत चलती रही थी, लेकिन समझौता नहीं हो पाया. पुलिस ने सुनील की शिकायत पर आरोपित विक्की के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू करते हुए आरोपी विक्की को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया जहां अदालत ने उसे जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details