सोनीपत:गन्नौर में एक व्यक्ति से मारुति ब्रेजा कार लूटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. आरोपी नितिन और प्रिंस सोनीपत के जूआं गांव के रहने वाले हैं. सिटी चौकी प्रभारी कुलदीप दहिया ने बताया कि झज्जर के गांव गुढ़ा हाल पटेल नगर निवासी जोगेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 4 अगस्त की रात वो अपनी मारूती ब्रेजा कार में पांची रोड पर हवा भरवाने आया था. हवा भरवाने के बाद जब वो गन्नौर पांची चौक पहुंचा तो बाइक सवार 5-6 युवक आए और पिस्तौल के बल पर कार लूटकर फरार हो गए.
गन्नौर पुलिस ने किया हत्या और लूट के आरोपियों को गिरफ्तार - गन्नौर क्राइम न्यूज
गन्नौर पुलिस ने मारुति ब्रेजा कार लूटने के मामले में दो आरोपियों को रिमांड पर लिया है. आरोपी नितिन और प्रिंस सोनीपत के जूआं गांव के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद कार लूटकर फरार हो गए थे.
गन्नौर पुलिस ने किया हत्या और लूट के आरोपियो को गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. हाल ही में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए ब्रेजा कार को उत्तरप्रदेश से बरामद की है. बताया जा रहा है कि आरोपी जुआं गांव के एक किसान की हत्या कर ब्रेजा कार लूटकर फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली से लंदन 70 दिनों की बस यात्रा, 18 देशों की सैर का मिलेगा सुनहरा मौका