हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर में नगर पालिका ने लगाई अवैध निर्माण पर रोक - अशोक नगर कॉलोनी अवैध निर्माण

गन्नौर की अशोक नगर कॉलोनी में बिना नक्शा पास कराए दुकान बनाई जा रही थी. जिसकी सूचना मिलने पर नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंच कर सारा सामान जब्त कर लिया और दुकान के कार्य को रुकवा दिया.

Gannaur Municipality stopped Illegal Construction in Ashok Nagar Colony
गन्नौर में नगर पालिका ने लगाई अवैध निर्माण पर रोक

By

Published : Jul 11, 2020, 1:45 PM IST

सोनीपत:गन्नौर के वार्ड नंबर 15 स्थित अशोक नगर कॉलोनी में बिना नक्शा पास कराए दुकान बनाई जा रही थी. जिसकी सूचना मिलने के बाद नगर पालिका के पालिका अभियंता ने मौके पर पहुंच कर सारा सामान जब्त कर लिया और दुकान के कार्य को रुकवा दिया.

नगर पालिका अभियंता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अशोक नगर कॉलोनी में एक व्यक्ति नगर पालिका क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए दुकान का निर्माण कर रहा था. नगर पालिका अभियंता ने बताया कि दुकान बनाने के लिए नगर पालिका द्वारा न तो नक्शा पास कराया गया और न ही मंजूरी ली गई थी.

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी दुकान के मालिक को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण रोकने के आदेश दिए गए थे. लेकिन दुकान के मालिक ने आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए निर्माण कार्य जारी रखा. उन्होंने बताया कि फिलहाल नगर पालिका की टीम ने दुकान के निर्माण पर रोक लगा दी है और मौके से सारा सामान जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़िए:भारतीय वायुसेना ने अंतिम 5 अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्राप्त किए

वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए मकानों का निर्माण नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अगर कोई बिना नक्शा पास कराए मकान का निर्माण करता है तो महान को सील कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details