सोनीपत: गन्नौर नगर पालिका के कार्यवाहक प्रधान सुनील लंबू के खिलाफ अस्थाई सफाई कर्मचारी ने गन्नौर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. कर्मचारी का आरोप है कि कार्यवाहक प्रधान उसके रूके हुए वेतन की फाईल पर हस्ताक्षर नहीं कर रहा है.
सफाई कर्मचारी का आरोप है कि जब वो कार्यवाहक प्रधान के कार्यालय में हस्ताक्षर कराने के लिए गया था तो कार्यवाहक प्रधान ने उसकी फाइल फेंक कर उसे दफ्तर से बाहर निकाल दिया और उसे गोली मारने की भी धमकी दी.
अस्थाई सफाई कर्मचारी का कहना है कि 28 नवंबर 2019 से अब तक उसका वेतन नगर पालिका की तरफ से नहीं दिया गया है. शिकायत करने पर उच्च अधिकारियों द्वारा नगर पालिका कार्यलय से इस संबंध में रिपोर्ट मंगवाई गई थी. जिस पर सफाई निरीक्षक पोषण मलिक औरव क्लर्क ने भी अपनी रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को दी थी. वहीं इस दौरान नगर पालिका के कार्यवाहक प्रधान सुनील लंबू द्वारा उसकी वेतन संबंधित फाईल पर हस्ताक्षर किए जाने थे.