सोनीपत:गन्नौर रेलवे रोड पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए नगरपालिका द्वारा एक बार फिर सोमवार को अभियान चलाया गया. नगरपालिका सचिव नितिन कुमार, जेई अमित कुमार और सफाई निरीक्षक पोशन मलिक के नेतृत्व में नगरपालिका का दस्ता रेलवे रोड स्थित मुख्य बाजार पहुंचा. जहां उन्होंने दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर रखे सामान को जब्त करने का काम किया.
जिसके बाद सभी दुकानदारों में हड़कंप मच गया और उन्होंने दुकानों के बाहर रखा सारा सामान दुकान के अंदर रखना शुरू कर दिया. इसके अलावा अवैध तरीके से खड़ी रेहडियों को भी नगरपालिका दस्ते ने जब्त किया. इस दौरान नगरपालिका द्वारा दो दुकानदारों के चालान भी काटे गए.