सोनीपत: गन्नौर में मंगलवार को नगर पालिका कर्मचारियों ने शहर के मुख्य बाजारों में अभियान चलाकर बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किए. साथ ही लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक किया.
इस मौके पर नगर पालिका के सफाई निरीक्षक पोषण मलिक ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी और मास्क पहनना जरूरी है. तभी जाकर कोरोना से बचा जा सकता है. लेकिन कुछ लोगों में कोरोना का बिल्कूल भी डर नहीं हैं. उन्होंने बताया कि कुछ लोग बिना मास्क घूम रहे हैं. जिन्हें नगर पालिका कर्मचारियों ने मास्क वितरित किए हैं.