सोनीपत: 5 अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन शुरू होगा, जिसके बाद भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इस आयोजन में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. इस अयोध्या के मंदिर निर्माण में गन्नौर के विष्णु मंदिर और बालाजी मंदिर की पवित्र मिट्टी भी अपना अहम योगदान देंगी.
अयोध्या में मंदिर में महकेगी बालाजी मंदिर की मिट्टी
यहां की पवित्र मिट्टी को भी अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर में ले जाया जाएगा या यूं कहे कि अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए होने वाली पूजा-अर्चना में श्री विष्णु मंदिर बालाजी धाम गन्नौर की पवित्र मिट्टी की महक भी लाई जाएगी. बालाजी धाम की मिट्टी को पुजारी प्रिंस भगत ने प्रभु श्री राम जी के सेवक बी.एल. गुप्ता और अन्य श्री राम जन्मभूमि नव मंदिर निर्माण कार्यकारिणी समिति को सौंपी दी है.
पुजारी ने बताया वर्षों पुराना सपना होगा पूरा
बता दें कि पीएम मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. पुजारी प्रिंस भगत ने बताया कि वर्षों बाद भगवान राम का घर बनाने का सपना पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के संघर्ष की जीत हुई है. भव्य राम मंदिर निर्माण होने से न केवल हिदू आस्था को बल मिलेगा, बल्कि मानवता का उद्धार होगा.
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम किसी एक धर्म के न होकर पूरी मानवता के स्वामी हैं. उन्होंने अपने बड़ों की आज्ञा का पालन करने के लिए चौदह वर्ष तक वनवास काटा, जो किसी बलिदान से कम नहीं था.
ये भी पढ़ें- भारत-चीन विवाद का रक्षाबंधन पर पड़ा असर, चाइनीज राखी की डिमांड में 50% गिरावट
अमेरिका तक दिखेगी भूमि पूजन की झलक
गौरतलब है कि पांच अगस्त को होने वाली भूमि पूजन की झलक सात समुद्र पार अमेरिका में भी देखने को मिलेगा. अमेरिका में भी इस मौके पर जोर-शोर से जश्न मनाने की तैयारी चल रही है. न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित और विश्व विख्यात टाइम्स स्क्वॉयर पर बुधवार को श्री राम की बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स के इंतजाम किए गए हैं, जिस पर 5 अगस्त के दिन भूमि-पूजन और आधारशिला समारोह के दौरान राम की 3डी तस्वीरें दिखाई जाएंगी.