सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में गुरुवार को होने वाली शराब ठेकों की नीलामी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए गैंगस्टर और उनके गुर्गे सक्रिय हो गए हैं. जिले में आधे से ज्यादा शराब ठेकों की नीलामी को गैंगस्टर प्रभावित कर सकते हैं. उनकी सबसे ज्यादा दखल मुरथल, राई, कुंडली, मोहाना और गोहाना थाना क्षेत्र में आवंटित होने वाले शराब ठेकों पर हैं. वहीं, दूसरी ओर ठेकों की नीलामी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए एसटीएफ और सोनीपत पुलिस ने कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है. इसके अलावा चार टीम गैंगस्टर की गतिविधियों की निगरानी कर रही है. नीलामी प्रक्रिया को पारदर्शी रखने की तैयारी है.
ठेकों की नीलामी प्रक्रिया से पहले गैंगस्टर की गतिविधियों पर निगरानी: बता दें कि हरियाणा में शराब ठेकों की अच्छी कमाई के चलते इनमें गैंगस्टर की दखल रही है. ज्यादा कमाई वाले क्षेत्रों में शराब के ठेकों में गैंगस्टर की भागीदारी के मामले जिले में हर साल सामने आते रहे हैं. जिले में माफिया के डर से राई कुंडली क्षेत्र में दो साल पहले कई शराब ठेकों की नीलामी हो ही नहीं पाई थी. हालात यह है कि गैंगस्टर और उनके गुर्गे शराब ठेकों के आवंटन की ऑनलाइन बिड को भी प्रभावित करते रहे हैं.
वहीं, कई क्षेत्रों में शराब ठेकों के आवंटन में गैंगस्टर अपनी हिस्सेदारी रखते रहे हैं. ऐसे में प्रशासन के लिए शराब ठेकों की आवंटन प्रक्रिया को पारदर्शी रखना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन इस बार जिस तरीके से एनआईए ने गैंगस्टरों को फंडिंग करने वालों पर शिकंजा कसा है, उसे देखकर लग रहा है कि शराब के ठेकों की ऑनलाइन बिड सही तरीके से होगी.
सोनीपत में शराब के 74 जोन: गौर रहे कि, सोनीपत में शराब के कुल जोन 74 हैं, जिसमें 148 शराब के ठेके आते हैं. इन जोनों में 5 मिक्स जोन, ग्रामीण जोन 31 और शहरी जोन 38 हैं. आवंटन प्रक्रिया से पहले सोनीपत आबकारी विभाग भी लगातार पुलिस के संपर्क है. आबकारी विभाग को उम्मीद है कि इस बार सभी ठेकों की नीलामी होगी और किसी भी गैंगस्टर और माफिया का कोई भी दखल नहीं होगा.
गैंगस्टर और शराब ठेके की बोली को करते हैं प्रभावित: दरअसल गैंगस्टर शराब ठेकों की प्रक्रिया को चार तरीके से प्रभावित करते हैं. गैंगस्टर और उनके गुर्गे बाहर होने के साथ ही जेल में बंद रहकर भी ठेकों की चयन प्रक्रिया की निष्पक्षता को प्रभावित करते हैं. ऐसे में गैंगस्टर और उनके गुर्गे पर नजर रखने के लिए एसटीएफ की टीम लगाई गई हैं.