सोनीपत: गैंगरेप मामले में फरार चल रहे मोस्टवांटेड बदमाश को हरियाणा एसटीएफ ने राजस्थान के जैसलमेर जिले से गिरफ्तार किया है. मोस्टवांटेड बदमाश सुखबीर उर्फ संजय पुलिस से बचने के लिए गुजरात के शहरों में ठिकाने बदल कर रह रहा था. करीब चार से आरोपी ठिकाने बदल कर रह रहा था. पुलिस ने बदमाश संजय की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपये का इनाम रखा था. अब हरियाणा एसटीएफ ने राजस्थान के जैसलमेर से मोस्टवांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया.
एसटीएफ के एसपी जयवीर राठी ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के रहने वाली महिला ने 13 जुलाई 2019 को सोनीपत महिला थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका भाई घर का निर्माण करवा रहा था. उसके भाई को कुछ रुपयों की जरूरत थी. इसके लिए उसने रिश्ते में अपने चाचा वीरभान से संपर्क किया. जिस पर उसका चाचा उन्हें रुपये देने को तैयार हो गया, लेकिन उन्होंने पांच रुपये प्रति सैकड़ा की दर से ब्याज देने को कहा.
जिसके बाद उसने महिला को फोन कर पैसे देने के बहाने बुलाया. उसका चाचा उसे गांव के बाहर मिला और बाइक पर बैठाकर ककरोई के रास्ते पर ले गया. वहां पर वो उसे एक होटल में ले गया था. वहां दो अन्य लोग शराब पी रहे थे. बाद में वो सभी उसके कमरे में आ गए और दरवाजा बंद कर दिया. महिला ने जब शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर उसे काबू कर लिया. इसके बाद तीनों ने महिला से गैंगरेप किया.