सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा (Ganesh immersion accident in sonipat) हो गया. यमुना के मीमारपुर और बेगा घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान चार श्रद्धालुओं की डूबने से मौत (4 people drowned in Sonipat Yamuna river) हो गई. मीमारपुर घाट पर पिता-पुत्र सहित एक ही परिवार के तीन लोग डूब गए. नदी से तीनों के शव बरामद कर लिए गये हैं. जबकि बेगा में एक श्रद्धालु की डूबने से मौत हो गई. हादसे के दौरान घाट पर लोगों की भीड़ जमा थी.
श्रद्धालुओं, गोताखोरों और पुलिस कड़ी मशक्कत के बावजूद डूबने वालों को नहीं बचा सकी. पुलिस ने चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल (Sonipat civil hospital) भिजवा दिया है. शुक्रवार को गणेश चतुर्थी का समापन आयोजन था. शहर से श्रद्धालु भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन करने के लिए नाचते-गाते हुए यमुना के मीमारपुर घाट पर पहुंचे. सुंदर सांवरी कॉलोनी के सुनील अपने बेटे कार्तिक व भतीजे दीपक के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए यमुना के अंदर चले गए.