हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर: बैंक ऑफ बड़ौदा ATM चोरी मामले में यूपी पुलिस से ली जा रही है मदद

बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम चोरों की तलाश में गन्नौर पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस से भी मदद ले रही है. एटीएम चोरी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्यों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ऐसे में बदमाशों से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ganaur police will take help of uttar pradesh police in bank of baroda atm theft case
गन्नौर के बैंक ऑफ बड़ौदा ATM चोरी मामले में यूपी पुलिस से ली जा रही है मदद

By

Published : Jul 1, 2020, 1:50 PM IST

गन्नौरः पिछले दिनों नकाबपोश शातिर चोरों ने शहर के शहीद चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को उखाड़ लिया था. चोर एटीएम से हजारों रूपये की राशि लूटने के बाद गाड़ी और उखाड़े गए एटीएम को सनपेड़ा रोड पर छोड़ कर फरार हो गए थे. इसी बीच उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथों इस चोर गिरोह के कुछ बदमाश चढ़े हैं. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी.

UP पुलिस करेगी मदद

गन्नौर एटीएम चोरी के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों के बारे में कई ठोस जानकारी नहीं जुटा पाई है. थाना गन्नौर पुलिस को फिलहाल एटीएम चोर गिरोह के सक्रिय होने के बारे में जानकारी मिली है. जिसके कुछ सदस्य यूपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. थाना गन्नौर पुलिस कयास लगा रही है कि पकड़े गए सदस्य गन्नौर में एटीएम चोरी होने के मामले में अहम जानकारी दे सकते हैं.

21 जून को हुई थी चोरी

ऐसे में गन्नौर पुलिस इस मामले में यूपी पुलिस की भी मदद ले रही है. बता दें कि 21 जून को नाकाबपोश शातिर चारों ने शहर के शहीद चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को उखाड़ लिया था. चोर एटीएम से करीब 53 हजार रूपये की राशि लूटने के बाद गाड़ी व उखाड़े गए एटीएम को सनपेड़ा रोड पर छोड़ कर फरार हो गए थे. पुलिस ने इस संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के गन्नौर के प्रबंधन की शिकायत पर आज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.

ये भी पढ़ेंःगन्नौर में एटीएम उखाड़ कर ले गए चोर, CCTV में कैद हुई वारदात

पानीपत पुलिस को भी तलाश

गन्नौर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए गन्नौर के साथ-साथ पानीपत पुलिस भी जुटी हुई हैं. पुलिस को इस गिरोह के बारे में कुछ जानकारी मिली है. इस गिरोह के कुछ सदस्य यूपी पुलिस ने पकड़े भी हैं. पुलिस को आशंका है कि इसी गिरोह के सदस्यों ने गन्नौर में इस वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में यूपी पुलिस की भी मदद ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details