गन्नौर: लाल डोरा मुक्त करने की योजना के तहत सोनीपत जिले में पांच गांवों का चयन किया गया था. जिसके तहत करीब 6 महिने पहले सरढाना, नयाबांस, बिलंदपुर, भौरा रसूलपुर, अटायल गांव का चयन किया गया था. इनका ब्लॉक विकास और पंचायत विभाग द्वारा ड्रोन सर्वे करवाया गया था.
ड्रोन सर्वे पूरा होने के बाद अब विभाग द्वारा पांचों गांवों के लाल डोरा क्षेत्र का नक्शा भी तैयार कर दिया गया है. नक्शा तैयार होने के बाद विभाग ने ग्रामीणों को नक्शे का निरीक्षण करने की भी अपील की है, ताकि नक्शे में कोई कमी मिलने पर उसे ठीक किया जा सके.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश के ग्रामीण इलाकों को लाल डोरा से मुक्त करने की योजना की घोषणा की गई थी. योजना के तहत प्रथम चरण में प्रदेश के सभी जिलों के पांच-पांच गांवों को शामिल किया गया है. सोनीपत जिले में प्रथम चरण के लिए जिन पांच गांवों का चयन किया गया था, उनमें सभी गांव गन्नौर खंड के थे.