हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शराब के नशे में एक दोस्त ने की दूसरे की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - sonipat murdered while drinking alcohol.

सोनीपत में गोहाना पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल मुकेश नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि शराब पीने के बाद दोनों दोस्तों में किसी बात को लेकर कहासूनी हो गई. जिसके बाद दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी.

friend murdered while drinking alcohol in sonipat

By

Published : Nov 8, 2019, 11:03 AM IST

Updated : Nov 8, 2019, 11:44 AM IST

सोनीपत: गोहाना पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने हत्या की वारदात में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मुकेश उर्फ मोनू है जो चरखी दादरी का निवासी है, लेकिन सोनीपत का रहने वाला है.

शराब पीने के दौरान दोस्त की हत्या

पुलिस के मुताबिक आरोपी मुकेश और मृतक रमेंश बीते 2 नवंबर को खेत में शराब पी रहे थे. शराब पीने के थोड़ी देर बाद इन दोनों की आपस में किसी बात को लेकर कहासूनी हो गई. जिसके बाद मुकेश ने अपने आपा खो दिया और रमेंश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में रमेश की मौत हो गई.

दोस्त ने दोस्त की हत्या, देखें वीडियो

सिर पर चोट मारकर हत्या

बीते 02 नवम्बर को ओमप्रकाश नाम के व्यक्ति ने गोहाना थाने में शिकायत दी थी कि उसका लड़का रमेश किसी काम से बाहर गया था जो देर रात तक वापिस नहीं आया. इसके बाद पुलिस ने जांच जुट गई थी. पुलिस ने बताया कि मुकेश नाम के आरोपी ने रमेश के सिर पर चोटें मारकर हत्या कर दी है.

ये भी देखें- जींद: बिशनपुरा गांव में मछलियों के मरने से ग्रामीण परेशान, लोगों ने लगाई प्रशासन से गुहार

आरोपी ने स्वीकार किया इल्जाम

अनुसंधान टीम में नियुक्त राजेश ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपी की खोजबीन करने में जुट गई थी. जिसके बाद हत्या की वारदात में शामिल आरोपी मुकेश को गिरफतार किया. गिरफतार आरोपी से शुरूआती पूछताछ में उसने अपने हत्या के इल्जाम को स्वीकार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी ने बताया कि आपसी कहासुनी को लेकर लड़ाई झगड़े हो गया था. जिसके बाद मैंने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया है.

Last Updated : Nov 8, 2019, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details