सोनीपत: गोहाना के महमूदपुर के रहने वाले शख्स के साथ मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी हुई. पीड़ित जगजीत ने इसकी शिकायत सदर थाने में की है. पीड़ित की माने तो उसके पास बीते साल 24 सितंबर को पहली बार फोन आया था. सामने वाले ने खुद को एक बड़ी मोबाइल कंपनी का मैनेजर बताते हुए मोबाइल टावर लगवाने के लिए कहा था.
इसके बाद एक के बाद एक कई लोगों ने उससे अलग-अलग नंबरों से बात की और टावर लगाने के बारे में अलग-अलग कागजात मांगने के साथ ही पहली बार 10200 रुपये अकाउंट में डलने के लिए कहा. पीड़ित ने बताया कि ठगों ने ये राशि बाद में वापस करने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद भी लगातार फोन पर बातचीत करते हुए अलग-अलग आदमियों ने उसे टावर लगाने के नाम पर कुल 8 लाख 12 हजार 200 रुपये की राशि अपने खातों में मंगवा ली.