हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: गोहाना में मोबाइल बेचने के नाम पर युवक से 57 हजार रुपये की ठगी - गोहाना मोबाइल बेचना ठगी

गोहाना के रहने वाले अरविंद नाम के युवक से मोबाइल बेचने के नाम पर 57 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

fraud case in gohana sonipat
fraud case in gohana sonipat

By

Published : Jun 29, 2020, 9:13 AM IST

सोनीपत: गोहाना के बलि गांव में युवक से मोबाइल बेचने के नाम पर 57 हजार रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है. आरोपी ने खुद को सीआईएसएफ जवान बताकर युवक को झांसे में लिया और फिर उससे पैसे ऐंठ लिए. जब युवक को मामले का पता लगा तो उसने इसकी शिकायत सदर गोहाना थाना पुलिस को दी.

बलि गांव के रहने वाले अरविंद ने पुलिस को बताया कि उसने 25 जून को सुबह अपने अपनी फेसबुक आईडी पर एक आईफोन मोबाइल का विज्ञापन देखा था. जिसमें मोबाइल की कीमत 35 हजार रुपये बताई गई थी. उसने विज्ञापन पर दिए मोबाइल पर फोन किया तो कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को बबलू कुमार बताया और कहा कि वो सीआईएसएफ दिल्ली में कार्यरत है.

आरोपी ने बताया कि अरविंद को मोबाइल खरीदने से पहले 5 हजार रुपये उसके खाते में डालने होंगे. आरोपी ने अपना पहचान पत्र भी अरविंद के मोबाइल पर व्हाट्सएप किया. जिस पर अरविंद ने उसे सीआईएसएफ कर्मी मानकार विश्वास कर लिया और उसके खाते में 5 हजार रुपये डाल दिए. उसी दिन दोपहर बाद अरविंद के पास फोन आया. फोन वाले ने खुद को कुरियर वाला बताया.

कुरियर वाले ने फोन पर कहा कि वो मुंडलाना के पास है. उसने अरविंद से मोबाइल के बाकी पैसे भेजने को कहा. जिसपर उसने बबलू से बात की और उसके खाते में 30 हजार रुपये डाल दिए. 10 मिनट बाद ही बबलू ने फिर से कॉल कर सर्विस टैक्स के नाम पर 11999 रुपये भेजने को कहा. अरविंद ने उसे 10 हजार रुपये और भेज दिए. उसने देबारा से सर्विस टैक्स की रकम भेजने को कहा तो अरविंद ने 12 हजार रुपये और भेज दिए.

ये भी पढ़ें-गोली लगने के बाद भी स्ट्रेचर पर लेटा शख्स लगाता रहा बीड़ी के कश, वीडियो वायरल

फिर से अरविंद के बास कॉल आई कि एक रुपया ज्यादा होने के कारण दोबारा टैक्स की राशि भेज दो. वो उसके पैसे को वापस कर देगा. जिस पर अरविंद को शक हुआ. अरविंद ने पैसे भेजने से मना कर दिया. उसने दोबारा पैसे वापस करने को फोन किया तो दोनों में किसी ने भी फोन नहीं उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details