सोनीपत: गोहाना के बलि गांव में युवक से मोबाइल बेचने के नाम पर 57 हजार रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है. आरोपी ने खुद को सीआईएसएफ जवान बताकर युवक को झांसे में लिया और फिर उससे पैसे ऐंठ लिए. जब युवक को मामले का पता लगा तो उसने इसकी शिकायत सदर गोहाना थाना पुलिस को दी.
बलि गांव के रहने वाले अरविंद ने पुलिस को बताया कि उसने 25 जून को सुबह अपने अपनी फेसबुक आईडी पर एक आईफोन मोबाइल का विज्ञापन देखा था. जिसमें मोबाइल की कीमत 35 हजार रुपये बताई गई थी. उसने विज्ञापन पर दिए मोबाइल पर फोन किया तो कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को बबलू कुमार बताया और कहा कि वो सीआईएसएफ दिल्ली में कार्यरत है.
आरोपी ने बताया कि अरविंद को मोबाइल खरीदने से पहले 5 हजार रुपये उसके खाते में डालने होंगे. आरोपी ने अपना पहचान पत्र भी अरविंद के मोबाइल पर व्हाट्सएप किया. जिस पर अरविंद ने उसे सीआईएसएफ कर्मी मानकार विश्वास कर लिया और उसके खाते में 5 हजार रुपये डाल दिए. उसी दिन दोपहर बाद अरविंद के पास फोन आया. फोन वाले ने खुद को कुरियर वाला बताया.