हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में भगवान के घर सेंध, 4 किलो चांदी के छत्र और आभूषण चोरी - सोनीपत काली माता मंदिर आभूषण चोरी

सोनीपत में काली माता मंदिर में छत के रास्ते घुसे चोरों ने करीब चार किलो चांदी के छत्र व आभूषण चोरी कर लिए. लंबे बांस के सहारे मंदिर की छत पर पहुंचे चोरों ने मंदिर में प्रवेश किया और 10 दरवाजों को पार करके चोरी कर वापस छत के रास्ते ही चले गए.

kali mata temple sonipat theft
सोनीपत में भगवान के घर में चोरों की सेंधमारी, 4 किलो चांदी के छत्र और आभूषण चोरी

By

Published : Dec 20, 2020, 9:49 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 9:59 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में चोर अब भगवान के घर को भी नहीं छोड़ रहे हैं. काली माता मंदिर में छत के रास्ते घुसे चोर करीब चार किलो चांदी के छत्र और आभूषण चोरी कर ले गए. चोर लंबे बांस के सहारे मंदिर की छत पर पहुंचे और 10 दरवाजों को पार करके चोरी कर वापस छत के रास्ते ही फरार हो गए.

आरती के समय चोरी का खुलासा

इस दौरान मंदिर में तैनात चौकीदार और पुजारी को चोरों के आने और ताला तोड़कर चोरी कर वापस भागने का पता नहीं लगा. सुबह आरती के समय चोरी के पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. बांस के सहारे मंदिर में घुसने और चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

सोनीपत में भगवान के घर में चोरों की सेंधमारी, 4 किलो चांदी के छत्र और आभूषण चोरी

मंदिर में रहते हैं पुजारी और चौकीदार

कामी रोड पर स्थित काली माता के मंदिर का रविवार को वार्षिकोत्सव होने के चलते साफ-सफाई का कार्य चल रहा है. इसके चलते मंदिर में अंदर सीढ़ियां छत से लगी हुई थीं. पुजारी और चौकीदार रात को मंदिर में ही रहते हैं. रात में चोर कहीं से लंबा बांस ले आए और उसके सहारे मंदिर की छत पर पहुंच गए. छत से सीढ़ियों के सहारे मंदिर के अंदर प्रवेश कर मुख्यद्वार का ताला तोड़ लिया.

ये भी पढ़ेंः पत्नी को लेने आए पति की मौत, ससुराल पक्ष पर तेल छिड़ककर हत्या करने का आरोप

चांदी के मुकुट के साथ आभूषण चोरी

मुख्यद्वार के बाद चोरों ने एक-एक कर दर दरवाजे पार किए और अंदर तक पहुंच गए. वहां से चोरों ने काली माता का एक किलो चांदी का मुकुट और सवा दो किलो चांदी का छत्र चोरी कर लिया. वहीं माता की छोटी मूर्ति का 250 ग्राम चांदी का छत्र भी चोरी कर लिया गया. इसके अलावा मूर्तियों के श्रंगार के आभूषण भी चोरी कर लिए. चोर करीब चार किलो चांदी के आभूषण व छत्र लेकर वापस छत के रास्ते ही भाग गए.

CCTV में कैद वारदात

चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. चोरी का घटना का पता पुजारी को सुबह आरती की तैयारी के समय लगा. उन्होंने इसकी सूचना मंदिर के पदाधिकारियों को दी. उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मंदिर समिति के पदाधिकारी प्रमोद गोयल की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी चांद सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम में अस्पताल में वैन घुसाकर लोगों को रौंदा, CCTV आया सामने

Last Updated : Dec 20, 2020, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details