सोनीपत: गांव मोहाना के बिट्स संस्थान में बनाए गए ईवीएम स्ट्रांग रूम पर गड़बड़ी की आशंका के चलते कांगेस के चारों निवर्तमान विधायक बीती रात मोहाना पहुंचे. वहां उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. उनका आरोप था कि कई जगह से स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी कराने की सूचना है. जिसके चलते वह यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी.
स्ट्रांग रूम पर पहुंचे कांग्रेसी नेता
मंगलवार देर रात गोहाना से कांग्रेस के निवर्तमान विधायक जगबीर मलिक, बरोदा से श्रीकृष्ण हुड्डा, खरखौदा से जयवीर सिंह और राई से जयतीर्थ दहिया मोहाना स्ट्रांग रूम पर पहुंच गए. उनका आरोप था कि उन्हें देर रात यहां आना पड़ा क्योंकि कई जगह से उन्हें ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना मिल रही है .जिसके चलते ही वो यहां आए हैं. उनका कहना था कि मतगणना केंद्र ऐसी जगह पर बनाया गया है जहां कोई भी गड़बड़ी करना संभव है. वह केंद्र के अंदर और समर्थक बाहर रहकर किसी तरह की गड़बड़ी को होने से रोकेंगे.