हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: CRPF भर्ती में हो रहा था बड़ा फर्जीवाड़ा, ऐसे हुआ खुलासा

सोनीपत के राई क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने सीआरपीएफ भर्ती के दौरान कुछ युवकों द्वारा किए जा रहे फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने चार युवकों को किया गिरफ्तार,

By

Published : Aug 28, 2019, 5:22 PM IST

सोनीपत:बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की भर्ती के दौरान एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. इसका खुलासा सोनीपत के खेवड़ा कैंप में सिपाही के फिजिकल के दौरान हुआ है. सीआरपीएफ के आला अधिकारियों ने शक के चलते चार युवकों को भी पकड़ा है, जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

सीआरपीएफ भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले चार गिरफ्तार, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- हरियाणा का मोस्ट वांटेड दिल्ली में गिरफ्तार, 2 पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस बरामद

कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?
पकड़े गए युवकों से जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो आरोपी युवकों ने बताया कि उन्होंने लिखित परीक्षा में किसी और को बिठाया था और फिजिकल देने खुद आए थे. उसी दौरान जब अधिकारियों द्वारा उनकी वैरिफिकेशन की गई तो न ही उनकी फोटो का मिलान हो सका और न ही अंगूठे के निशान का.

बता दें कि गिरफ्तार हुए युवकों की पहचान अनिल कुमार निवासी चरखी दादरी, सचिंद्ररावल निवासी पानीपत, सुरेश निवासी भिवानी और योगेश निवासी चरखी दादरी के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने चारों युवकों को कोर्ट में पेश कर 6 दिन की रिमांड पर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details