हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में प्याज की कालाबाजारी रोकने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग की छापेमारी - सोनीपत प्याज कालाबाजारी

प्याज के बढ़ते दामों की वजह से कालाबाजारी की संभावना बढ़ गई है. ऐसे में गन्नौर में प्याज की कालाबाजारी जांचने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से छापेमारी की गई.

food supply department raid in sonipat to check black marketing of onion
सोनीपत में प्याज की कालाबाजारी रोकने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग की छापेमारी

By

Published : Oct 31, 2020, 9:26 AM IST

सोनीपत: प्याज के बढ़ते दामों पर रोक लगाने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने शहर में कई जगहों पर छापा मारा. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उप निरीक्षक अनूप कुमार, विनीत कुमार और अंकित कुमार ने थोक और खुदरा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर प्याज का स्टॉक जांचा और उसका रिकॉर्ड से भी मिलान किया.

टीम ने सब्जी मंडी में थोक और खुदरा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर प्याज का स्टॉक जांचा. इस दौरान यहां पर टीम को 10 से 20 क्विंटल प्याज का स्टॉक ही मिला. विभाग के उप निरीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि प्याज की कालाबाजारी की रोकथाम के लिए विभाग ने छापा मारा है.

ये भी पढ़िए:सोनीपत में गोशाला से गाय खरीद कर आ रहे शख्स की पिटाई

इस दौरान सभी प्रतिष्ठानों पर प्याज के भंडार की जांच की गई. उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश अनुसार थोक विक्रेताओं की ओर से प्याज का अधिकतम स्टॉक 250 क्विंटल तक किया जा सकता है, जबकि खुदरा व्यापारी की ओर से न्यूनतम प्याज का स्टॉक 20 क्विंटल तक किया जा सकता है. अगर जांच के दौरान इससे अधिक प्याज का स्टॉक मिलता है तो कालाबाजारी के अंतर्गत आता है और संबंधित अधिनियम के तहत इस मामले में प्रतिष्ठान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details