सोनीपत: प्याज के बढ़ते दामों पर रोक लगाने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने शहर में कई जगहों पर छापा मारा. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उप निरीक्षक अनूप कुमार, विनीत कुमार और अंकित कुमार ने थोक और खुदरा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर प्याज का स्टॉक जांचा और उसका रिकॉर्ड से भी मिलान किया.
टीम ने सब्जी मंडी में थोक और खुदरा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर प्याज का स्टॉक जांचा. इस दौरान यहां पर टीम को 10 से 20 क्विंटल प्याज का स्टॉक ही मिला. विभाग के उप निरीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि प्याज की कालाबाजारी की रोकथाम के लिए विभाग ने छापा मारा है.