हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकानों से लिए सैंपल

गन्नौर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने किराना की दुकानों से सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे. खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुट्टू का आटा खाने के बाद लोग बीमार हो रहे हैं.

Food Safety Department took samples from grocery shops in Gannaur
गन्नौर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लिए दुकानों से सैंपल

By

Published : Oct 23, 2020, 11:45 AM IST

सोनीपत:गन्नौर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में उनकी टीम ने शुक्रवार को दो किराना की दुकानों से सैंपल लेकर लैब में भेजे. वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम के आने की जानकारी मिलने के बाद शहर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और किराना की लगभग सभी दुकानों को बंद कर दिया गया.

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने करीब 2 घंटे की इस कार्रवाई के दौरान 2 दुकानों से पेठा, साबूदाने और कुट्टू के आटे के सैंपल लिए. खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि मिलावटी सामान पर रोक लगाने के लिए उनकी टीम द्वारा ये कार्रवाई लगातार की जा रही है.

गन्नौर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लिए दुकानों से सैंपल

खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र ने बताया कि कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि व्रत के सामान में मिलावट की जा रही है. जिसके चलते लगातार लोग बीमार हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुट्टू के आटे में मिलावट की खबर मिल रही थी. आज गन्नौर में दो दुकानों से सैंपल लिए गए हैं. जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा है. परिणाम आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों पर फूटा किसानों का गुस्सा, बोले- बीजेपी के राज में जीरी गई ब्याज में

ABOUT THE AUTHOR

...view details