सोनीपत: गन्नौर शहर के दुकानदारों में उस समय हड़कंप मच गया. जिस समय शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची. अधिकतर दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद करके भाग गए. वहीं जो दुकानदार अपनी दुकान खोले हुए थे. वो एक दूसरे को फोन कर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की लोकेशन पूछ रहे थे.
दरअसल नकली घी व करियाने का सामन बेचने की शिकायतें मिलने पर सोमवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी की अगुवाई में गन्नौर शहर में छापेमारी की गई. जिसमें चार दुकानों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए.
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. श्यामलाल ने बताया कि शिकायत मिलने पर उन्होंने गन्नौर क्षेत्र के घी विक्रेताओं की दुकान पर छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान पुरानी सब्जी में व्यापारी सुनील भुटानी की दुकान से एक महान घी व एक हरियाणा प्योर घी के डिब्बे के सैंपल लिए.
उन्होंने बताया कि रेलवे रोड पर सुपर स्टोर के संचालक पुनीत मदान की दुकान से कुबेर खजाना घी का सैंपल लिया. वहीं रेलवे रोड पर जीटी रोड के नजदीक स्थित शिव किरयाना स्टोर से हरियाणा दावत देसी घी व नाकोड़ा देसी घी के सैंपल लिए. जीटी रोड पर मनोज ट्रेडिंग से पारस घी व परम घी के सैंपल भरे. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि इन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा, वहां से जो रिपोर्ट आएगी. उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:करनाल में घर की छत गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत