गोहाना: प्रदेशभर में लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट गहराने लगा है. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि परिवार के लिए भोदन का इंतजाम कैसे किया जाए. लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन की ओर से लोगों को घर से बाहर न निकलने के आदेश हैं. इस आपदा के समय घरों में चूल्हा नही जल पा रहा है. वहीं गरीब और असहाय लोगों की सहायता के लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आ रहीं हैं.
गोहाना: लॉकडाउन के दौरान गरीबों का पेट भर रही सामाजिक संस्थाएं - latest lockdown news gohana
लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों की सहायात के लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं. गोहाना में सनातन धर्म मंदिर की ओर से हनुमान जयंती के मौके पर 51000 रुपये का प्रसाद बनाकर जरूरतमंद लोगों को बांटा गया.
गोहाना में सनातन धर्म मंदिर की ओर से हनुमान जयंती के मौके पर 51000 रुपये का प्रसाद बनाया गया. जिसको जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया गया.बताया जा रहा है कि रात से ही हलवाई काम पर लगे हुए थे. लगभग 6000 लोगों तक खाना पहुंचाया गया. इस आपदा के दौर में सामाजिक संस्थाओं द्वारा गरीब लोगों की हर संभव सहायता की जा रही है. गरीब लोगों की सहायता कर सामाजिक संस्था मानवता की मिशाल पेश कर रहीं हैं.
गोहाना में मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर सनातन धर्म मंदिर की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए खाना बनाया गया. बताया जा रहा है कि करीब 6000 से ज्यादा लोगों के लिए पैकेट बनाकर बांटा गया. हनुमान जयंती के अवसर पर सनातन मंदिर समिति की ओर से आयोजन किया गया था.भगवान महावीर जैन जयंती के उपलक्ष्य में भी जैन समाज की तरफ से जरूरतमंद लोगों को खाना बांटा गया था.
ये भी पढ़ेंःलॉकडाउनः इन दो बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अधर में छोड़ा, पानी पीकर काट रहे वक्त
गोहाना व्यापारी मंडल के प्रधान विनोद जैन ने बताया कि सनातन धर्म मंदिर की ओर से मंगलवार को 51 हजार दिए गए हैं. सनातन धर्म मंदिर के सदस्यों का कहना था कि हनुमान जयंती के अवसर पर प्रसाद बनाकर लोगों तक पहुंचाया जाए. मंगलवार को सुबह से ही खाना बनाकर लोगों तक पहुंचाने का काम किया गया. उन्होंने बताया कि लगभग 6000 लोगों को तक खाना पहुंचाया गया.