सोनीपत:प्याज की बढ़ती कीमतों से आम आदमी के जहां आंसू निकल पड़े हैं. प्याज के बढ़ती कीमतों से एक तरफ जहां आम आदमी परेशान हैं. वहीं सरकारी अधिकारी भी इसको लेकर लगातार पड़ताल कर रहे हैं.खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को सब्जी मंडी में आढ़तियों के प्रतिष्ठानों पर जाकर प्याज के स्टाक की जांच की.
खाद्य विभाग के सहायक निरीक्षक विनोद मेहरा ने बताया कि प्याज की कोई कालाबाजारी न हो. इसके लिए उन्होंने मंगलवार को सब्जी मंडी में व्यापारी गर्व एण्ड संस, नंदकिशोर छाबड़ा, पाहुजा फूड व सतीश कुमार-जुगमेंद्र के यहां पर प्याज का स्टॉक चेक किया.