हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान की ये ट्रॉली फाइव स्टार रूम से कम नहीं! सुविधाएं जान रह जाएंगे हैरान

पंजाब के कपूरथला से युवा किसान एक ट्रॉली में फाइव स्टार जैसा कमरा बनाकर सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे हैं. इस ट्राली में बनाए गए कमरे में हर व्यवस्था युवा किसानों द्वारा की गई है, ताकि गर्मी में वो अपना आंदोलन जारी रख सकें.

five star tractor trolly at singhu border famers protest
five star tractor trolly at singhu border famers protest

By

Published : Mar 9, 2021, 4:12 PM IST

सोनीपत:सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों ने गर्मी से बचने की व्यवस्थाएं शुरू कर दी हैं. पंजाब के कपूरथला से युवा किसान एक ट्रॉली में फाइव स्टार जैसा कमरा बनाकर सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे हैं. ट्रॉली के अंदर युवा किसानों ने हर व्यवस्था की है.

ट्रॉली के अंदर A.C लगाया गया है, ताकि गर्मी ना लगे. वहीं फ्रिज रखा गया है. एक ओवन और इसके अलावा मच्छरों से बचने के लिए एक और मशीन लगाई गई है. साथ ही मनोरंजन के लिए एलईडी की व्यवस्था है और ट्रॉली के बाहर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है.

किसान की ये ट्रॉली फाइव स्टार रूम से कम नहीं! सुविधाएं जान रहे जाएंगे हैरान

ये भी पढे़ं-चरखी दादरी: नैना चौटाला के निवास का घेराव कर बोले किसान- अविश्वास प्रस्ताव का करो समर्थन

युवा किसान जसकीरत का कहना है कि इसमें उनका लगभग 2 लाख रुपये खर्च हुआ है और ये सभी व्यवस्थाएं गर्मी को देखते हुए की गई हैं, क्योंकि सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं कर रही है और अब वो लंबी लड़ाई को तैयार हैं. उन्होने कहा कि जब तक तीनों कानून रद्द नहीं होंगे वो अपने घर वापस नहीं जाएंगे.

ये भी पढे़ं-किसानों के हक में विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे समर्थन- सोमबीर सांगवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details