सोनीपत: खरखौदा थाना क्षेत्र में केएमपी पर गांव पाई के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां अज्ञात वाहन ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी. जिससे पिकअप में सवार तीन महिलाओं समेत दो युवकों की मौत हो गई.
जबकि हादसे में 11 अन्य घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई और खरखौदा के सामान्य अस्पताल भेजा गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है.
वीडियो पर क्लिक कर जानें क्या कहा जांच अधिकारी ने हादसे में हुई मौत में महिला और युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने खरखौदा अस्पताल में रखवाया है. पिकअप में सवार सभी सवारियां राजस्थान के खोली धाम पर दर्शन करने के लिए गई थी. दर्शन करने के बाद वापस आते समय ये हादसा हुआ.
इस हादसे में 2 साल के बच्चे समेत 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मरने वालों की पहचान गांव उक्सिया मेरठ निवासी मुन्नी, उम्र 25 साल. सनेश उम्र 35 साल. कालू उम्र 23 साल. ममता उम्र 32 साल और केडवा मेरठ यूपी निवासी बृजपाल उम्र 30 साल के रूप में हुई है.
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खरखौदा थाना पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस और राहगीरों की मदद से खरखौदा के सामान्य अस्पताल भिजवाया. गया जहां से 8 लोगों को रोहतक पीजीआई भिजवाया गया. कुछ का इलाज खरखौदा के सामान्य अस्पताल में चल रहा है.
खरखौदा थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि केएमपी पर गांव पाई के पास सड़क हादसे की सूचना मिली थी. हादसे में तीन महिलाओं और दो युवकों की मौत हो गई. शवों को सीएचसी के शवगृह में रखवाया गया है. जबकि घायलों का उपचार रोहतक पीजीआई और बहादुरगढ़ में चल रहा है.