सोनीपत: खरखौदा क्राइम दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. बीती रात खरखौदा के गांव बरोणा में शराब के ठेके को छोड़ने की धमकी देकर फायर करने का मामला सामने आया है. इस मामले का एक वीडियो सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक युवक ठेके के शटर पर फायर करता है और फिर लात मारकर वहां से चला जाता है.
शराब के ठेके पर फायरिंग
घटना पर गांव प्रहलादपुर किडौली के रहने वाले ठेकेदार निकेश ने बताया कि उसने गांव बरोणा में शराब का ठेका ले रखा है. उसने बताया कि रविवार की रात को वो शराब के ठेके में सो रहा था. उनके साथ एक और साथी था. उसी दौरान रात करीब एक बजे एक आदमी आया और शटर बजाकर खोलने को कहना लगा, लेकिन उन्होंने शटर नहीं खोला.
फिर उस आदमी ने शटर में लाती मारी और गाली देने लगा. उसने अपना नाम बताते हुए कहा कि मैं बिटटू गांव बरोण का बिट्टू हैं. तुम लोग ये शराब का ठेका मुझे देतो नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ जाएगा. बिट्टू की ये सारी हरकतें ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही थीं.