हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ठेके को छोड़ने की धमकी देकर फायरिंग, वारदात CCTV में कैद

खरखौदा में एक शराब के ठेके पर बीती रात बिट्टू नाम के आदमी ने फायरिंग की, साथ ही ठेके को उसे देने की बात कही. बिट्टू की फायरिंग की पूरी वारदात ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

By

Published : Jul 14, 2020, 10:33 PM IST

firing on wine shop in kharkhoda sonipat
खरखौदा क्राइम न्यूज

सोनीपत: खरखौदा क्राइम दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. बीती रात खरखौदा के गांव बरोणा में शराब के ठेके को छोड़ने की धमकी देकर फायर करने का मामला सामने आया है. इस मामले का एक वीडियो सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक युवक ठेके के शटर पर फायर करता है और फिर लात मारकर वहां से चला जाता है.

शराब के ठेके पर फायरिंग

घटना पर गांव प्रहलादपुर किडौली के रहने वाले ठेकेदार निकेश ने बताया कि उसने गांव बरोणा में शराब का ठेका ले रखा है. उसने बताया कि रविवार की रात को वो शराब के ठेके में सो रहा था. उनके साथ एक और साथी था. उसी दौरान रात करीब एक बजे एक आदमी आया और शटर बजाकर खोलने को कहना लगा, लेकिन उन्होंने शटर नहीं खोला.

ठेके को छोड़ने की धमकी देकर फायरिंग, वारदात CCTV में कैद

फिर उस आदमी ने शटर में लाती मारी और गाली देने लगा. उसने अपना नाम बताते हुए कहा कि मैं बिटटू गांव बरोण का बिट्टू हैं. तुम लोग ये शराब का ठेका मुझे देतो नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ जाएगा. बिट्टू की ये सारी हरकतें ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही थीं.

सीसीटीवी में कैद हुई फायरिंग

जब निकेश ने ठेका नहीं खोला तो बिट्टू ने अपनी पिस्टल निकाली और शटर पर सीधा फायर कर दिया. गोली शटर में जा लगी. जिससे शटर में छेद हो गया. बाद में बिट्टू वहां से गाली देता हुआ निकल गया. इस पर निकेश ने खरखौदा थाने में बिट्टू के खिलाफ शिकातय दी है. साथ ही उस पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें:-अगले 4 सालों में प्रदेश के हर गांव में बनेगा यूथ क्लब: संदीप सिंह

आपको बता दें कि आरोपी की ओर से जो ठेके पर फायरिंग की गई उसकी पूरी रिकॉर्डिंग ठेक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. इस पर थाना प्रभारी बिजेंद्र का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details