सोनीपतःगोहाना के चिड़ाना गांव में एक युवक पर गोली चलने का मामला सामने आया है. फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. हालांकि इस दौरान पीड़ित ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
बीती रात चिड़ाना गांव में रंजिशन चार हमलावरों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. युवक ने सदर थाना के अंतर्गत मुंडलाना चौकी में शिकायत दी. पीड़ित युवक हरपाल उर्फ जोनी एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. हरपाल ने पुलिस को शिकायत दी कि कुछ दिन पहले उसके चचेरे भाई रोहित की मुंडलाना गांव निवासी मोहित और उसके साथियों के साथ कहासुनी हो गई थी. मोहित इसी के चलते रंजिश रखे हुए है.
ये भी पढ़ेंःकरनाल में पुरानी रंजिश के चलते दो भाइयों पर जानलेवा हमला, एक की मौत