हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: दिनदहाड़े युवक पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, नामजद समेत 4 पर केस दर्ज - गोहाना युवक चली गोली

बीती रात चिड़ाना गांव में रंजिशन चार हमलावरों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर नामजद मोहित सहित चार के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

firing on a youth in chidana village gohana
दिनदहाड़े युवक पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, नामजद समेत 4 पर केस दर्ज

By

Published : Jul 15, 2020, 12:20 PM IST

सोनीपतःगोहाना के चिड़ाना गांव में एक युवक पर गोली चलने का मामला सामने आया है. फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. हालांकि इस दौरान पीड़ित ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

बीती रात चिड़ाना गांव में रंजिशन चार हमलावरों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. युवक ने सदर थाना के अंतर्गत मुंडलाना चौकी में शिकायत दी. पीड़ित युवक हरपाल उर्फ जोनी एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. हरपाल ने पुलिस को शिकायत दी कि कुछ दिन पहले उसके चचेरे भाई रोहित की मुंडलाना गांव निवासी मोहित और उसके साथियों के साथ कहासुनी हो गई थी. मोहित इसी के चलते रंजिश रखे हुए है.

ये भी पढ़ेंःकरनाल में पुरानी रंजिश के चलते दो भाइयों पर जानलेवा हमला, एक की मौत

भागकर ऐसे बचाई जान

इसी दौरान जब हरपाल मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था तो मोटरसाइकिल पर सवार मोहित और उसके तीन साथी मिले. उनमें एक युवक पिस्तौल लिए हुआ था. मोहित ने हरपाल से किसी का पता पूछा और उसके बाद अपने साथी से उसे गोली मारने को कहा. हालांकि हरपाल जान बचाने के लिए भाग लिया और उसी दौरान उस पर दो फायर किए गए.

4 के खिलाफ केस दर्ज

पीड़ित ने बताया कि आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हरपाल की शिकायत पर नामजद मोहित सहित चार के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details