सोनीपत में युवक की हत्या, इनेलो नेता के ऑफिस से फायरिंग का आरोप, गोली लगने से एक घायल सोनीपत: महमूदपुर गांव सोनीपत में देवेंद्र नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि छतेहरा गांव का देवेंद्र अपने दोस्त से मिलने महमूदपुर आया था. इनेलो कार्यकर्ता के कार्यालय के सामने दोनों पर फायरिंग की गई. जिसमें देवेंद्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इनेलो कार्यकर्ता के कार्यालय की छत से हमलावरों ने फायरिंग की है.
ये भी पढ़ें- Encounter In Sonipat: सोनीपत में झज्जर पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, पुलिस का एक जवान घायल
फायरिंग में घायल युवक को इलाज के लिए गोहाना नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया. जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. सोनीपत सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि छतेहरा गांव निवासी देवेंद्र के पास मंगलवार की शाम करीब पांच बजे उसके दोस्त जयवीर की कॉल आई थी. जिसके बाद देवेंद्र अपने दोस्त से मिलने महमूदपुर गांव में चला गया. जब दोनों इनेलो नेता के कार्यालय के बाहर पहुंचे. तब उनपर फायरिंग हुई.
बताया जा रहा है कि इनेलो नेता के कार्यालय की छत पर घात लगाए बैठे युवक ने फायरिंग कर दी. एक गोली देवेंद्र के सीने में लगी. गोली लगते ही देवेंद्र की मौके पर मौत हो गई, इसके बाद आरोपी ने देवेंद्र के दोस्त जयवीर पर फायरिंग की. गोली लगने से जयवीर घायल हो गया. सूचना मिलते ही देवेंद्र के परिजन और पुलिस की टीम महूदपुर गांव पहुंची. सोनीपत एसीपी नरेंद्र खटाना और सदर थाना के प्रभारी वजीर सिंह ने मौके का निरीक्षण भी किया.
वारदात स्थान पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. देवेंद्र के परिजनों ने महमूदपुर के एक शख्स पर हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से हमलावरों की पहचान करने और निष्पक्ष जांच की मांग करने की मांग की है. बताया जा रहा कि पुलिस को देवेंद्र के शव के पास रिवॉल्वर भी मिली है. खबर है कि देवेंद्र की पत्नी गांव खानपुर कलां स्थित महिला विश्वविद्यालय में नौकरी करती हैं. वहां उन्हें क्वार्टर मिला हुआ है. देवेंद्र पत्नी के साथ वहीं रहता था.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिसकर्मी को बेच दी चोरी की कार, ऐसे हुआ वारदात का खुलासा
देवेंद्र के भाई सुनील और बिजेंद्र दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं. सुनील के जुड़वां बच्चों का मंगलवार को जन्मदिन था. जिस पर खुशी मनाने के लिए परिजन गांव में एकत्रित हुए थे. देवेंद्र भी गांव आया हुआ था. तभी उनके पास कॉल आई और देवेंद्र महमूदपुर चला गया. जहां फायरिंग में उसकी मौत हो गई. गोहाना सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वजीर सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि महमूदपुर गांव में युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. फायरिंग में एक अन्य युवक के घायल होने की खबर थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई है.