हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत के पुगथला गांव में फायरिंग: पंचायती जमीन की बोली से पहले सरपंच पति पर हमला, जानें पूरा मामला - Sonipat news update

सोनीपत के पुगथला गांव में पंचायती जमीन पर बोली लगाने से पहले सरपंच पति पर फायरिंग (Firing in Pugthala village Sonipat) करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Firing in Pugthala village Sonipat
सोनीपत के पुगथला गांव में फायरिंग

By

Published : May 2, 2023, 5:05 PM IST

सोनीपत: पुगथला गांव में पंचायती जमीन की बोली से पहले गांव के ही कुछ व्यक्तियों ने गांव में दो अलग-अलग जगहों पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ. सोनीपत में फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस थाना गन्नौर सोनीपत से पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस संबंध में ग्रामीणों के बयान दर्ज कर लिए हैं.

जानकारी के अनुसार सोनीपत जिले का गांव पुगथला की पंचायती जमीन की 3 मई को सरकारी बोली लगाई जानी है. पुगथला गांव का रहने वाला ऋषिराज भी पंचायती जमीन पर बोली लगाने का इच्छुक था लेकिन गांव के ही रहने वाले सतपाल का परिवार पंचायती जमीन को अपने नाम छुड़वाना चाहता था. जिसके चलते सतपाल के परिवार की तरफ से पंचायती जमीन की बोली नहीं कराने को लेकर धमकियां दी जा रही थी.

पढ़ें :फेसबुक पर हुस्न के फरेब में फंसा युवक, इस एक गलती से गंवा दिये लाखों रुपये, आप भी रहें सावधान

सोमवार को सतपाल, उसका बेटा हरेंद्र और जितेंद्र अपने साथियों के साथ कार से ऋषिराज के घर पहुंचे. उस समय ऋषिराज मौजूद नहीं था, घर पर उसकी पत्नी सुष्मिता मौजूद थी. आरोप है कि इस पर सतपाल व उसके बेटों ने ऋषिराज के घर पर फायरिंग कर दी. इस हमले में सुष्मिता बाल-बाल बच गई. इसके बाद हमलावर कार में सवार होकर वहां से निकल गए.

इसके बाद हमलावर ऋषिराज व सरपंच के पति सोमदत्त को ढूंढते हुए उनके पास पहुंचे और उन्हें जान से मारने की नीयत से एक बार फिर फायरिंग कर दी. हमलावरों ने उन पर करीब 7-8 राउंड फायर किए लेकिन इस हमले में दोनों बाल-बाल बच गए. सोनीपत में फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. इस बारे में पुलिस थाना गन्नौर सोनीपत के प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि पुगथला गांव में फायरिंग के मामले में दो अलग-अलग शिकायतें मिली हैं.

पढ़ें :कैथल में दो लुटेरे गिरफ्तार, बजुर्गों को बनाते थे निशाना, पुलिस पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

एक शिकायत ऋषिराज की पत्नी सुष्मिता की तरफ से दी गई है, वहीं दूसरी शिकायत पुगथला गांव की सरपंच के पति सोमदत्त शर्मा की तरफ से दी गई है. पुलिस ने इन दोनों मामलों में सतपाल, उसके बेटे हरेंद्र और जितेंद्र के साथ अन्य के खिलाफ फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया है. पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खोल भी बरामद किए हैं. सोनीपत में फायरिंग के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details