हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में दो बदमाशों ने एक मकान पर की फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात - Sonipat Firing Case

हरियाणा के जिला सोनीपत में रूपनगर की गली नंबर 3 में एक घर पर फायरिंग हुई है. दोनों बदमाशों को पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए पकड़ने का प्रयास कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

सोनीपत में दो बदमाशों ने एक मकान पर की फायरिंग
सोनीपत में दो बदमाशों ने एक मकान पर की फायरिंग

By

Published : Apr 1, 2023, 2:30 PM IST

सोनीपत में फायरिंग.

सोनीपत:हरियाणा में जिलासोनीपत में फायरिंग का मामला सामने आया है. यहां पर शुक्रवार देर रात को कार में सवार दो बदमाशों ने रूपनगर की गली नंबर 3 में एक घर पर फायरिंग की और फिर आसानी से कार में सवार होकर फरार हो गए. शनिवार सुबह जब सोनीपत पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने एफएसएल की टीम को लेकर फायरिंग स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह फायरिंग सोनीपत के रूपनगर गली नंबर 3 में हरिओम नाम के शख्स के मकान के बाहर की गई है. वहीं, फायरिंग की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद की गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दोनों बदमाशों आते हैं और फिर मकान के गेट पर फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो जाते हैं. दोनों आरोपियों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए मुंह पर कपड़ा भी लपेटा हुआ है.

CCTV के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है-वहीं, जब मकान मालिक हरिओम ने सोनीपत पुलिस को इसकी सूचना दी तो सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस व एफएसएल की टीम में यहां पहुंची और यहां से गोलियों के खोल बरामद किए हालांकि इस घटना पर पीड़ित पक्ष का बयान मीडिया के सामने नहीं आया है. वहीं, सोनीपत पुलिस सीसीटीवी के आधार पर दोनों बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.

दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज- मामले की पुष्टि एसीपी राव वीरेंद्र ने की है. उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि रूपनगर की गली नंबर 3 में हरिओम नाम के शख्स के मकान के बाहर दो बदमाशों ने गोलियां चलाई है. इस पूरे मामले में सीसीटीवी भी सामने आई है, जिसके आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है और दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:खरखौदा में धर्म विशेष के धार्मिक स्थल में घुसने का CCTV आया सामने, शुक्रवार को गिरफ्तार हुए थे 5 युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details