सोनीपत पुलिस कर रही मामले की जांच. सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत कोर्ट में फायरिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि वकीलों के दो गुटों में पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है. जिसको लेकर सोमवार को पहले वकीलों के चैंबर के बाहर दोनों गुटों में झगड़ा हुआ और उसके बाद कोर्ट परिसर में फायरिंग शुरू हुई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें:Sonipat Crime News: सोनीपत पुलिस ने दिल्ली के 6 युवकों को किया गिरफ्तार, वजह जानकर पांव तले खिसक जाएगी जमीन
मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत न्यायालय में वकीलों के दो गुटों में पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि कोर्ट में वकीलों पर हनी ट्रैप का मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद वकीलों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. हनी ट्रैप मामले में जिन वकीलों की गिरफ्तारियां हुई थी, वो वकील अब दूसरे वकीलों के साथ इसी बात की रंजिश रखते हुए झगड़ा कर रहे हैं.
सोमवार को कोर्ट परिसर में वकीलों के चैंबर के बाहर एक बार फिर इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. मामला यहां तक आ गया कि दोनों के बीच फायरिंग शुरू हो गई. ताबड़तोड़ फायरिंग से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गोलियां चलाने के बाद दोनों पक्ष के वकील मौके से फरार हो गए हैं. सूचना के बाद सिटी थाना पुलिस प्रभारी समेत एसीपी और डीसीपी भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने में जुटे है.
सोनीपत कोर्ट परिसर में वकीलों के आपसी विवाद के बाद वकीलों के चैंबर के बाहर गोलियां चली हैं. वकीलों में किसी बात को लेकर आपस में विवाद चल रहा है. जिसकी वजह से गोलियां चलाई गई हैं. मामले की असल वजह का कारण सामने नहीं आया है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साइंटिफिक रीजन के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी. सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाएगी. फिलहाल अभी मामले की गहनता से जांच की जा रही है, जिनको गोलियां लगी है उसकी जानकारी अस्पताल से ली जाएगी.अंशुल सिंगला, DCP
ये भी पढ़ें:Property Dealer Murder in Sonipat: सोनीपत में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, वीडियो कॉल पर किसी से कराई पहचान, उसके बाद उतारा मौत के घाट