सोनीपत: हरियाणा में सोनीपत के गांव हसनपुर में पंचायत की जमीन पर चाय का खोखा लगाने को लेकर फायरिंग हो गई. आरोपी ने सरपंच और एक पंच के घर के बाहर गोली चलाई. इस गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया. फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव हसनपुर में रात में सरपंच कर्मवीर और पंच के घर के बाहर दीपक नाम के युवक ने फायरिंग की. इस गोलीकांड में पंच के भाई बलजीत को पैर में गोली लग गई. बताया जा रहा है कि आरोपी दीपक के साथ गांव के सरपंच कर्मवीर का झगड़ा हुआ था. गांव की पंचायती जमीन पर चाय की दुकान लगाने को लेकर ये विवाद हुआ था. बाद में ये विवाद इतना बढ़ गया कि दीपक ने फायरिंग शुरू कर दी. सोनीपत की मुरथल थाना पुलिस आरोपी दीपक की गिरफ्तारी में जुटी है.
इस मामले में मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि हसनपुर गांव के सरपंच ने हमें सूचना दी थी कि गांव में पंचायती जमीन में चाय का खोखा रखने पर गांव के दीपक के साथ उनका विवाद हुआ था, जिसके बाद दीपक ने फायरिंग कर दी. गोली उसके और पंच के घर के बाहर चलाई गई. एक गोली पंच के भाई बलजीत को लगी है, दीपक की गिरफ्तारी के लिए कई टीम प्रयास कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.