किरण लेदर फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर आई दमकल की गाड़ी हुई खराब - दमकल की गाड़ियां
कुंडली और राई में सिर्फ एक-एक दमकल की गाड़ी मौजूद है. उनकी भी हालत खस्ता है.
![किरण लेदर फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर आई दमकल की गाड़ी हुई खराब](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2989166-thumbnail-3x2-fire.jpg)
किरण लेदर फैक्ट्री में भीष्ण आग
सोनीपत: नेशनल हाइवे वन पर स्थित किरण लेदर फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. आग लगने की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया.
किरण लेदर फैक्ट्री में भीष्ण आग
Last Updated : Apr 13, 2019, 12:12 PM IST