सोनीपत: वीरवार को हरियाणा के सोनीपत में बर्तन बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई. इस आगजनी की घटना से सोनीपत के नाथूपुर औद्योगिक क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही दमकल की करीब 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग इतनी भयंकर थी कि फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी उस वक्त अंदर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. जिसकी वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि सोनीपत के नाथूपुर औद्योगिक क्षेत्र में एसएनबी नाम से स्टील के बर्तन बनाने की फैक्ट्री स्थित है. देर रात इस फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
जब आसपास के लोगों ने फैक्ट्री से धुआं निकलता देखा, तो इसकी सूचना दमकल विभाग और फैक्ट्री मालिक को दी. सूचना मिलते ही कई जिलों की दर्जन भर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल कर्मचारी ने बताया कि आग की वजह से फैक्ट्री में रखा कच्चा माल जलकर राख हो गया.