हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कार में आग लगने से जिंदा जला एक व्यक्ति, ट्रांसफार्मर से टकराने पर हुआ हादसा - बेयापुर गांव सोनीपत

सोनीपत में कार में आग लगने से एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है. पुलिस और घटनास्थल पर पहुंचे आलाधिकारी जांच में जुटे हैं.

fire in car in sonipat
fire in car in sonipat

By

Published : Mar 2, 2023, 12:09 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 12:19 PM IST

घटना के विषय में जानकारी देते असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार

सोनीपत: सोनीपत में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सोनीपत के बेयापुर गांव के पास अल सुबह एक तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे को तोड़ते हुए ट्रांसफर से टकरा गई. जिसके बाद कार में भीषण आग लग गई. आग लगने से चालक कार के अंदर ही जिंदा जल गया. ग्रामीणों ने घटना के बारे में पुलिस को बताया. इसके बाद पुलिस ने फायरकर्मी के साथ आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक चालक जिंदा जल चुका था. सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल सोनीपत में भेज दिया है और चालक की पहचान के तेजी के साथ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार अलसुबह रोहतक रोड पर स्तिथ बेयापुर के पास एक दिल्ली नंबर की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से टकरा गई थी. ट्रासंफार्मर से टकराने के बाद गाड़ी में आग लग गई. आग लगते ही कार चालक को गाड़ी से बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला और वह गाड़ी के अंदर ही जिंदा जल गया. राहगीरों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया और मामले की गहनता से जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-हरियाणा ई टेंडरिंग बवाल: पुलिस ने किया सरपंचों पर FIR, प्रदर्शनकारियों ने पंचकूला बॉर्डर पर डाला डेरा, सड़क पर गुजारी रात

घटना की जानकारी देते हुए सदर थाना में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि गांव बेयापुर के पास सड़क किनारे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से एक दिल्ली नम्बर की कार टकरा गई. जिस कारण उसमे आग लग गई ओर चालक जिंदा जल गया.
फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है.

Last Updated : Mar 2, 2023, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details