हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गेहूं की कटाई से पहले दमकल विभाग ने आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए बनाई योजना - दमकल विभाग गोहाना

गेहूं की फसल पक कर तैयार हो चुकी है. ऐसे में दमकल विभाग ने भी तैयारी पूरी कर ली है.

fire department gohana
fire department gohana

By

Published : Mar 11, 2021, 8:46 PM IST

गोहाना: रबी के सीजन में किसानों की फसलों में आगजनी की घटनाओं के कारण बड़ा नुकसान ना हो, इसके लिए अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. अधिकारियों ने किसान आंदोलन के कारण सोनीपत में गई एक गाड़ी को वापस मंगवा लिया है. अन्य गाड़ियों की मरमत का काम भी करवाया जा रहा है.

गोहाना दमकल विभाग के फायर अधिकारी सचिन ने बताया कि पिछले वर्ष रबी के सीजन में 105 अलग-अलग जगहों पर आगजनी की घटनाएं सामने आई थी. उस दौरान 20 एकड़ गेहूं की फसल जलकर नष्ट हुई थी. अन्य जगह गेहूं के अवशेष बचे हुए थे. उनमें आग लगी थी.

गेहूं की कटाई से पहले दमकल विभाग ने आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए बनाई योजना

ये भी पढ़ें- कॉलोनियों के विकास में RWA का होता है अहम योगदान, जानें कैसे करती है काम?

रबी की फसल की कटाई को देखते हुए हमने अपनी सभी गाड़ियों की मेंटेनेंस शुरू कर दी है. हमारी दूसरी गाड़ी सोनीपत किसान आंदोलन में गई हुई है. अपने उच्च अधिकारियों से बातचीत करके गोहाना में मंगवाने का काम किया जाएगा. हमारे पास गोहाना दमकल विभाग में 2 गाड़ियां हैं. जो एक गोहाना में है. दूसरी सोनीपत में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details