हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: ग्रामीण क्षेत्र में दमकल विभाग का 12 लाख रुपए बकाया, नोटिस का नहीं देता कोई जवाब - gohana fire department due amount

गोहाना के ग्रामीण क्षेत्र में दमकल विभाग का 12 लाख रुपये बकाया पड़ा हुआ है. हैरान करने वाली बात ये है कि पिछले 10 साल से ग्रामीण क्षेत्र में एक भी बिल दमकल विभाग का नहीं है भरा गया है.

Fire Department in rural area owes Rs 12 lakh in gohana sonipat
Fire Department in rural area owes Rs 12 lakh in gohana sonipat

By

Published : Jan 14, 2020, 3:23 PM IST

सोनीपत: गोहाना शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में आगजनी की घटना से निपटने के लिए दमकल विभाग हमेशा मुस्तैद रहता है, लेकिन दमकल विभाग की फीस समय पर ना देने से विभाग का लाखों रूपये का बकाया लटका हुआ है.

गोहाना के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले 10 साल से 12 लाख के करीब का बकाया पड़ा हुआ है. जिसको लेकर संबंधित ग्राम पंचायतों को नोटिस भी दिया जा चुका है. गोहाना दमकल विभाग अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि गोहाना के ग्रामिण क्षेत्रों में 12 लाख का भुगतान बकाया है. जिसकों लेकर बार-बार नोटिस देने के बाद भी फीस जमा नहीं करवाई जा रही है.

ग्रामीण क्षेत्र में दमकल विभाग का 12 लाख रुपए बकाया, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सब्जियों का निर्यात बढ़ाने के लिए सरकार ने बनाया ये प्लान, इजरायल की तर्ज पर हो रहा काम

दमकल विभाग अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहरी क्षेत्र के लोग समय पर फीस जमा करवा देते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 10 साल से बकाया ज्यों का त्यों बना हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर दमकर विभाग का बकाया सही समय पर वापस नहीं आएगा तो इससे दमकल विभाग में कई तरह की दिक्कतें सामने आती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details