सोनीपत: गोहाना शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में आगजनी की घटना से निपटने के लिए दमकल विभाग हमेशा मुस्तैद रहता है, लेकिन दमकल विभाग की फीस समय पर ना देने से विभाग का लाखों रूपये का बकाया लटका हुआ है.
गोहाना के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले 10 साल से 12 लाख के करीब का बकाया पड़ा हुआ है. जिसको लेकर संबंधित ग्राम पंचायतों को नोटिस भी दिया जा चुका है. गोहाना दमकल विभाग अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि गोहाना के ग्रामिण क्षेत्रों में 12 लाख का भुगतान बकाया है. जिसकों लेकर बार-बार नोटिस देने के बाद भी फीस जमा नहीं करवाई जा रही है.