हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रदर्शनकारी किसानों की झोपड़ियों में लगी आग, फायर ब्रिगेड़ ने हालात पर पाया काबू - किसान प्रदर्शन झोपड़ी आग

Farmer Protester Huts Fired: सोनीपत में किसान आंदोलन स्थल पर झोपड़ियों में आग लग गई. हालांकि अब अग्निशमन विभाग ने हालात पर काबू पा लिया है.

fire-broke-out-farmer-protesters
प्रदर्शनकारी किसानों की झोपड़ियों में लगी आग

By

Published : Nov 4, 2021, 10:09 PM IST

सोनीपत:हरियाणा का जिला सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में आगजनी की घटना हुई है. सोनीपत जीटी रोड स्थित रसोई ढ़ाबे के सामने बनी कई झोपड़ियों में आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची हैं. काफी मशक्कत के बाद आग बुझा लिया गया है.

आग इतनी भयंकर थी कि झोपड़ियों में रखा सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि इस आगजनी की चपेट में कोई किसान नहीं आया. सूचना मिलने के बाद सोनीपत से फायर ब्रिगेड और पुलिस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया.

प्रदर्शनकारी किसानों की झोपड़ियों में लगी आग, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-हरियाणा में महापाप! नौंवी की छात्रा से बाप-बेटों पर मिलकर गैंगरेप करने का आरोप

वहीं इस आगजनी की घटना पर किसान नेता जंगवीर सिंह चौहान ने कहा कि सरकार साजिशें रचकर किसान आंदोलन को खत्म करना चाहती है. यह घटना भी सरकार की साजिश है, इस तरह की घटनाओं से आंदोलन टूटने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि हम दोबारा से मजबूती के साथ खड़े होंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details