हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में बिजली विभाग की लापरवाही से किसान की मेहनत जलकर राख - गांव बिधलान खेत में आग

प्रदेश में किसानों की फसलों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला सोनीपत से सामने आया है जहां बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक किसान की 3 एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई.

sonipat fire in crop field
sonipat fire in crop field

By

Published : Apr 17, 2021, 4:46 PM IST

सोनीपत:गांव बिधलान में शनिवार को बिजली विभाग की लापरवाही के चलते अमित नाम के किसान की 3 एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई. बिजली विभाग के कर्मचारी खेतों में ट्रांसफार्मर ठीक कर रहे थे तभी शॉर्ट सर्किट के चलते साथ लगती तीन एकड़ गन्ने की फसल में आग लग गई.

वहीं आग लगने के बाद कर्मचारी मौके से फरार हो गए. किसान का लगभग 2 से 3 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

सोनीपत में बिजली विभाग की लापरवाही से किसान की मेहनत जलकर राख

ये भी पढ़ें-हिसार में हजारों क्विंटल गेहूं बारिश में भीगा, बेबस किसान देखता रह गया

किसान अमित दहिया ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी खेत में लगे ट्रांसफार्मर को ठीक कर रहे थे. जिसके चलते शॉर्ट सर्किट हो गया और उसकी 3 एकड़ गन्ने की फसल में आग लग गई. बिजली विभाग के कर्मचारी आग लगने के बाद मौके से फरार भी हो गए. बाद में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें-सरकार की अपील के बाद बोले किसान- इस आंदोलन से हमारी लाशें ही वापस जाएंगी, लेकिन हम नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details