सोनीपत:गांव बिधलान में शनिवार को बिजली विभाग की लापरवाही के चलते अमित नाम के किसान की 3 एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई. बिजली विभाग के कर्मचारी खेतों में ट्रांसफार्मर ठीक कर रहे थे तभी शॉर्ट सर्किट के चलते साथ लगती तीन एकड़ गन्ने की फसल में आग लग गई.
वहीं आग लगने के बाद कर्मचारी मौके से फरार हो गए. किसान का लगभग 2 से 3 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
सोनीपत में बिजली विभाग की लापरवाही से किसान की मेहनत जलकर राख ये भी पढ़ें-हिसार में हजारों क्विंटल गेहूं बारिश में भीगा, बेबस किसान देखता रह गया
किसान अमित दहिया ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी खेत में लगे ट्रांसफार्मर को ठीक कर रहे थे. जिसके चलते शॉर्ट सर्किट हो गया और उसकी 3 एकड़ गन्ने की फसल में आग लग गई. बिजली विभाग के कर्मचारी आग लगने के बाद मौके से फरार भी हो गए. बाद में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें-सरकार की अपील के बाद बोले किसान- इस आंदोलन से हमारी लाशें ही वापस जाएंगी, लेकिन हम नहीं