सोनीपत में 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' के पोस्टर लगाने पर FIR सोनीपत: दिल्ली के बाद हरियाणा में भी पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. गुरुवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले में 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' के पोस्टर सरकारी इमारतों व सार्वजनिक चौक चौराहों पर लगा दिए थे. इसकी जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने ली थी. जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस थाना सोनीपत ने इस मामले में केस दर्ज किया है. नगर निगम सोनीपत के कार्यकारी अभियंता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सजा और उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद आम आदमी पार्टी और अन्य विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमलावर हो रहे हैं. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई करवा रहे हैं.
पढ़ें :हमारी भी फरियाद सुनो सरकार! पहले बारिश से फसल बर्बाद, अब मंडी में सरकारी खरीद ना होने से बढ़ी परेशानी
इस पर आम आदमी पार्टी ने पहले तो दिल्ली में मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लगाए और अब यह पोस्टर वार हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. सोनीपत के साथ-साथ कई जिलों में इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं. जिसके बाद सोनीपत पुलिस ने नगर निगम के कार्यकारी अभियंता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी इमारतों व सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें :मानेसर में फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद
सोनीपत में लगे मोदी हटाओ, देश बचाओ के पोस्टर के मामले की जानकारी देते हुए एसीपी राव वीरेंद्र ने बताया कि पुलिस को नगर निगम के कार्यकारी अभियंता की तरफ से इस संबंध में शिकायत मिली थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने शहर की सरकारी इमारतों व सार्वजनिक स्थानों पर मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लगा दिए हैं, जो कि गलत है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जल्द ही पोस्टर लगाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.