हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में दो गुटों में खूनी झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, तीन की हालत गंभीर - सोनीपत क्राइम न्यूज

सोनीपत में गांव लहराड़ा में दो पक्षों में मारपीट का सीसीटीवी सामने आया है. जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से वार करते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. आगे भी जांच की जा रही है. क्या है पूरा मामला खबर में जानें.

Fighting between two parties in Sonipat
सोनीपत में दो पक्षों में चले लाठी डंडे और ईंट पत्थर

By

Published : Jun 4, 2023, 8:58 PM IST

सोनीपत में दो गुटों में खूनी झड़प, देखें वीडियो

सोनीपतमें रंजिश के चलते दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ. लहराड़ा गांव में बेटे के साथ हुए विवाद का उलाहना देने गए परिजनों पर हमला कर दिया गया. हमले में परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. तीन अन्य को भी चोट लगी है. आरोप है कि बेटे के साथ हुए झगड़े के बाद पीड़ित दूसरे पक्ष के घर उलाहना देने गया था. पीड़ित पक्ष ने 18 लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया और मुकदमा दर्ज कराया है.

गांव लहराड़ा निवासी रमेश ने सदर थाना पुलिस को बताया कि उनके बेटे पंकज का 24 मई को गांव के राजेंद्र के बेटे सन्नी उर्फ सुनील से झगड़ा हो गया था. वह 26 मई को सुनील के घर पर उलाहना देने गए थे. इस दौरान सुनील के घर के पास पहुंचे, तो उसके परिवार के लोगों ने झगड़ा शुरू कर दिया. सुनील की पत्नी और मां ने रमेश की पत्नी के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. वह हालात को देखकर वहां से वापस आने लगे.

इस दौरान सुनील ने रमेश के साथ मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं सतीश कुमार कुल्हाड़ी लेकर उनके घर पर पहुंच गया. उसके साथ सुनील कुमार, मोहित, अजय, दीपक, विशाल, सुमित, बिरजू, बिरजू कुमार, प्रवीण, सोनू, अशोक, प्रकाश, ज्योति, गीता, संतरो, इंद्रो व साहिल समेत 18 लोग उनके घर में घुस गए. उन्होंने पंकज की पिटाई कर दी. उसको बचाने का प्रयास करने पर अन्य लोगों पर हमला कर दिया.

सन्नी ने रमेश के पिता के पैर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. सोनू ने लोहे की रॉड से उनकी मां पर हमला कर दिया. मोहित और सतीश ने हमला करके अमित को रॉड से पीटकर घायल कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पर पहुंचे. लोगों ने डायल-112 को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने पर आरोपी भाग गए. घायलों को पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मारपीट की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

ये भी पढ़ें:सड़क पर चलते हुए टकराया तो युवक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, पुलिस रिमांड पर आरोपी

सोनीपत पुलिस ने पूरे मामले में जांच भी शुरू कर दी है. मामले की जांच कर रहे एएसआई तरुण कुमार ने जानकारी दी कि गांव के रहने वाले रमेश नाम के एक शख्स ने हमें शिकायत दी थी, कि उनके परिवार के साथ एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने मारपीट की है. इस मामले में हमने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details