सोनीपतमें रंजिश के चलते दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ. लहराड़ा गांव में बेटे के साथ हुए विवाद का उलाहना देने गए परिजनों पर हमला कर दिया गया. हमले में परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. तीन अन्य को भी चोट लगी है. आरोप है कि बेटे के साथ हुए झगड़े के बाद पीड़ित दूसरे पक्ष के घर उलाहना देने गया था. पीड़ित पक्ष ने 18 लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया और मुकदमा दर्ज कराया है.
गांव लहराड़ा निवासी रमेश ने सदर थाना पुलिस को बताया कि उनके बेटे पंकज का 24 मई को गांव के राजेंद्र के बेटे सन्नी उर्फ सुनील से झगड़ा हो गया था. वह 26 मई को सुनील के घर पर उलाहना देने गए थे. इस दौरान सुनील के घर के पास पहुंचे, तो उसके परिवार के लोगों ने झगड़ा शुरू कर दिया. सुनील की पत्नी और मां ने रमेश की पत्नी के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. वह हालात को देखकर वहां से वापस आने लगे.
इस दौरान सुनील ने रमेश के साथ मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं सतीश कुमार कुल्हाड़ी लेकर उनके घर पर पहुंच गया. उसके साथ सुनील कुमार, मोहित, अजय, दीपक, विशाल, सुमित, बिरजू, बिरजू कुमार, प्रवीण, सोनू, अशोक, प्रकाश, ज्योति, गीता, संतरो, इंद्रो व साहिल समेत 18 लोग उनके घर में घुस गए. उन्होंने पंकज की पिटाई कर दी. उसको बचाने का प्रयास करने पर अन्य लोगों पर हमला कर दिया.