सोनीपत: जिला कारागार में दो गुटों के झगड़े का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था. जेल में झगड़े की सूचना पर जेल प्रशासन से जुड़े आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. जेल प्रशासन की ओर से इस संबंध में सिटी पुलिस थाना सोनीपत को शिकायत दी गई है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार सोनीपत जेल में कैदी आपस में भिड़ गए. चार कैदियों ने पंजाब निवासी कैदी देवेंद्र कुमार की जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में इससे पहले भी झगड़ा हो चुका है और इसी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में एक बार फिर झगड़ा हुआ है. सोनीपत जेल में झगड़ा में कैदियों ने किसी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया है बल्कि हाथ पैरों से ही कैदी देवेंद्र को पीटा है.
पढ़ें :पानीपत में विधायक की बंद पड़ी फैक्ट्री का छज्जा गिरा, हादसे में एक की मौत, 5 घायल