सोनीपत: जिले के सामान्य अस्पताल में बीती देर रात एक बड़ा हादसा टल गया. सिविल अस्पताल के पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक भयंकर आग लग गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कार में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
उससे पहले आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था और कार आग का गोला बन गई. गनीमत ये रही कि जब कार में आग लगी तो उस वक्त कार के आसपास कोई भी मौजूद नहीं था और पार्किंग भी खाली थी. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.