हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान - Fire in Sonipat Factory

सोनीपत राई इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित गाड़ियों की लाइट बनाने वाली फैक्ट्री में आग (Fire in Sonipat Factory) लग गई. आग लगने से आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची.

Sonipat fire news
सोनीपत में राई इंडस्ट्रियल एरिया

By

Published : Jun 13, 2023, 8:52 PM IST

सोनीपत में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान

सोनीपत:हरियाणा के जिला सोनीपत में राई औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फेम नाम की फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में मौजूद सभी कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. जिस फैक्ट्री में आग लगी है उसमें ऑटो पार्ट बनाये जाते हैं. फैक्ट्री में आग लगने से करीब 4 गाड़ियां जलकर राख हो गई.

बताया जा रहा है कि घटना उस समय की है जब फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी लंच कर रहे थे. उसी समय फैक्ट्री के दूसरे फ्लोर पर आग लग गई. जिसके बाद वहीं मौजूद कर्मचारी मुश्किल से जान बचाकर फैक्ट्री से बाहर निकले. घटना के समय करीब 1200 कर्मचारी फैक्ट्री में मौजूद थे. आग लगने की सूचना फायर विभाग और पुलिस विभाग को दी गई. जिसके बाद फायर की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. करीब 3 से 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, बताया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट होने से लगी है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में जूते चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

आग लगने से करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है.

मामले की जानकारी देते हुए फायर अधिकारी आरएस दहिया ने बताया कि पहले फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां यहां पर लाई गई थी आग बुझाने के लिए. लेकिन यहां पहुंचने पर देखा तो आग काफी फैल गई थी. जिसके बाद सोनीपत की 16 गाड़ियां मौके पर लाई गई. इसके बाद और जिलों के फायर विभाग से भी मदद मांगी गई. पानीपत से दो गाड़ियां और झज्जर से भी दो गाड़ियां मंगवाई गई. फैक्ट्री में आग से कितना नुकसान हुआ है, ये अभी जांच का विषय है.

ये भी पढ़ें:पानीपत में धागा फैक्ट्री में आग ने मचाया तांडव, पुलिस ने आस-पास के घरों को कराया खाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details