सोनीपत नागरिक अस्पताल में भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. खबर है कि अस्पताल की इमरजेंसी सुविधा के शौचालय में भ्रूण मिला है. सूचना मिलते ही सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भिजवा दिया. पुलिस फिलहाल सोनीपत सिविल अस्पताल में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है ताकि भ्रूण को शौचालय में छोड़कर जाने वाली महिला का पता लगाया जा सके.
सोनीपत सिविल अस्पताल में भ्रूण जहां मिला है. वहां हर समय डॉक्टरों और स्टाफ नर्स के साथ सिविल अस्पताल के कर्मचारियों की तैनाती रहती है. जैसे ही सिविल अस्पताल में भ्रूण मिलने की सूचना सेक्टर 27 थाना पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई. पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है. भ्रूण लड़के का है या लड़की का. इस बात का अभी पुलिस ने खुलासा नहीं किया है.
इस मामले की जानकारी देते हुए सेक्टर 27 थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि सिविल अस्पताल के आपातकाल शौचालय में एक भ्रूण मिलने की सूचना मिली थी. भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के ही शवगृह में भिजवा दिया गया है, किस महिला ने शव को यहां छोड़ा है उसको लेकर जांच की जा रही है. जांच अधिकारी दिलबाग सिंह ने कहा कि जो भी इसमें दोषी मिलेगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में कोई ऐसा ना करें. जांच अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जाएगी.